'IPL की वजह से भारतीय खिलाड़ी छक्के लगाने में माहिर', हार पर बांग्लादेश के कोच ने क्या कहा?
Nic Pothas: बांग्लादेश के अस्सिटेंट कोच ने कहा कि IPL में खेलने वाले खिलाड़ी पूरी तरह इंटरनेशनल क्रिकेट के लायक बन जाते हैं. भारतीय खिलाड़ियों के छक्के लगाने की तुलना हमारे खिलाड़ियों से नहीं कर सकते.
Nic Pothas On IND vs BAN: भारतीय टीम ने टेस्ट मैचों के बाद टी20 सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ किया. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 3-0 से हराया. भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में बांग्लादेश से कहां-कहां गलती हुई? क्यों नजमुल हसन शांतो की कप्तानी वाली टीम महज 1 जीत के लिए तरस गई? इस सवाल का जवाब दिया है बांग्लादेश के अस्सिटेंट कोच निक पोथस ने. निक पोथस ने कहा कि इस बात में कोई दो राय नहीं कि आईपीएल पूरे वर्ल्ड कप की नंबर-1 लीग है. इस लीग में वर्ल्ड लेवल के खिलाड़ी बनते हैं.
हमारे खिलाड़ी और भारतीय खिलाड़ियों की कोई तुलना नहीं- निक पोथस
बांग्लादेश के अस्सिटेंट कोच निक पोथस ने कहा कि आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ी पूरी तरह इंटरनेशनल क्रिकेट के लायक बन जाते हैं. आप भारतीय खिलाड़ियों के छक्के लगाने की तुलना हमारे खिलाड़ियों से नहीं कर सकते. अगर आप ऐसा करते हैं तो आप वहीं कर रहे हो कि हमारे खिलाड़ियों और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के बीच छक्के लगाने की तुलना कर रहे हो. मुझे नहीं लगता कि हमारे बल्लेबाज भारतीय बल्लेबाजों को छक्के लगाने में चुनौती दे सकते हैं. भारतीय बल्लेबाजों की छक्के लगाने की काबिलियत अविश्विसनीय है.
Bangladesh assistant coach said, "the IPL is the best competition in the world with top-quality players. The IPL prepares players for the international stage. Comparing India's six-hitting with ours is like comparing how many sixes the West Indies hit compared to us". pic.twitter.com/NoVyF0mxOO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 13, 2024
बताते चलें कि भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को 133 रनों के बड़े अंतर से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 297 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में बांग्लादेश 20 ओवर में 7 विकेट पर महज 164 रन बना सका. इस तरह भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी. वहीं, भारत ने इंटरनेशनल टी20 इतिहास में किसी टेस्ट प्लेइंग नेशन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. गौरतलब है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड नेपाल के नाम दर्ज है. नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 20 ओवर में 314 रनों का स्कोर बनाया था.
ये भी पढ़ें-
Babar Azam: 'पूरी तरह बेवकूफाना फैसला...', बाबर आजम को बाहर करने पर माइकल वॉन ने लगाई PCB को लताड़