Bigg Boss में नजर आने वाली Aditi Mistry एक Actress, Business woman और influencer हैं जो कई सारे कामों के लिए भी जानी जाती हैं. इसके साथ ही आपको बता दें की हाल ही में Aditi के साथ एक Interview में पता चला के उनके Bigg Boss में जाने से पहले काफी Plans थे. जी हां Aditi Mistry ने बताया की उन्होंने सोचा था की वो पहले घर के अंदर जा कर देखेंगी के लोग उनके साथ कैसा Behave कर रहे हैं. और फिर वो उसके According Game खेलेंगी. साथ ही Aditi ने बताया की जो लोग मुझे पहले पसंद नहीं थे वो बाद में मुझे पसंद आने लगे.