AUSvsSL: हैराथ की RECORD हैट-ट्रिक से मुश्किल में ऑस्ट्रेलिया
पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत दर्ज कर बड़ा उलटफेर करने के बाद दूसरे टेस्ट में भी श्रीलंकाई टीम ने मेहमान टीम को मुश्किल में डाल दिया है.


नई दिल्ली/गॉल: पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत दर्ज कर बड़ा उलटफेर करने के बाद दूसरे टेस्ट में भी श्रीलंकाई टीम ने मेहमान टीम को मुश्किल में डाल दिया है. इसमें सबसे बड़ा योगदान रहा आज रिकॉर्ड हैट-ट्रिक लेने वाले अनुभवी स्पिनर रंगना हैराथ का. हैराथ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट-ट्रिक झटककर विरोधी टीम की कमर तोड़ दी है.
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहले सेशन में हैराथ ने ऑस्ट्रेलिया के जल्दी-जल्दी विकेट चटकाए. दूसरे दिन 2 विकेट से आगे खेलते हुए श्रीलंका की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पहले सेशन में अपने 9 विकेट 100 से भी कम के स्कोर पर गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 106 रन पर ऑल-आउट हो गई.
रंगना हेराथ ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए पहले कप्तान स्मिथ को आउट किया. जिसके बाद उन्होंने टीम के 80 के योग पर तीन बल्लेबाज़ों(वोग्स, नेविल और स्टार्क) को लगातार तीन गेंदों पर आउट कर अपने करियर की पहली हैट-ट्रिक ली इसके साथ ही श्रीलंका के लिए हैट-ट्रिक पूरी करने वाले वो दूसरे गेंदबाज़ बने. इससे पहले केवल नोवाल जोयसा ने ये कारनामा किया था.
इस बड़े कारनामा को करने के सात ही हैराथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा उम्र में हैट-ट्रिक चटकाने वाले गेंदबाज़ भी बन गए हैं. वहीं हैराथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट-ट्रिक लेने वाले 9वें गेंदबाज़ हो गए हैं. हैराथ ने पहली पारी में अफने नाम हैट-ट्रिक समेत 4 विकेट हासिल किए.
गॉल टेस्ट में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 281 रन बनाए थे जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम अब मुश्किल हालात में नज़र आ रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















