'जहीर और बुमराह जैसे तेज गेंदबाज हैं अंशुल कंबोज', मैनचेस्टर टेस्ट से पहले अश्विन का बड़ा दावा; जानें क्या कहा
भारत और इंग्लैंड के बीच कल यानी 23 जुलाई से चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है. इस मैच से पहले युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है.

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हुआ है. चौथे टेस्ट से पहले युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज टीम इंडिया में शामिल हुए हैं. अंशुल गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर माने जाते हैं. मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से पहले पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस युवा गेंदबाज पर बड़ा बयान दिया है. अश्विन ने अंशुल कंबोज को जहीर खान और जसप्रीत बुमराह जैसा तेज गेंदबाज करार दिया.
रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल 'ऐश की बात' पर कहा, "अंशुल कंबोज की सबसे अच्छी बात यह है कि वह अपनी रणनीति को अच्छी तरह से समझता है. मैंने कई तेज गेंदबाजों को देखा है. अगर आप उनसे उनकी रणनीति के बारे में पूछते हैं, तो वे बस यही कहते हैं कि वे खुद को अभिव्यक्त करना चाहते हैं और खेल का आनंद लेना चाहते हैं, लेकिन अंशुल अपनी रणनीति को अच्छी तरह से समझता है और यह भी जानता है कि मैदान पर उस पर कैसे अमल करना है. अधिकतर तेज गेंदबाजों में यह गुण नहीं होता है. जहीर खान भी ऐसे तेज गेंदबाज थे जो अपनी रणनीति को समझते थे और उस पर अच्छी तरह से अमल करते थे."
अश्विन ने आगे कहा, "हाल के दिनों में, जस्सी (बुमराह) एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो रणनीति को अच्छी तरह से समझते हैं और उसे बखूबी अंजाम देते हैं. अंशुल भी इसी तरह का खिलाड़ी है. मैं स्किल्स की तुलना नहीं कर रहा हूं, क्योंकि स्किल्स एक बहुत ही अलग चीज़ है. मैंने उसे आईपीएल में खेलते हुए देखा है. उसकी लेंथ बहुत अच्छी है. बुमराह और सिराज के साथ अगर आप अंशुल कंबोज को प्लेइंग इलेवन में शामिल करते हैं तो यह मजबूत गेंदबाजी आक्रमण होगा."
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच कल यानी 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है. कई पूर्व क्रिकेटर इस टेस्ट मैच में अंशुल कंबोज को जगह देने की मांग कर रहे हैं. अगर आकाशदीप पूरी तरह फिट नहीं होते हैं तो फिर अंशुल का डेब्यू पक्का है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















