वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम का हुआ एलान
वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट ने टीम का एलान कर दिया है. बांग्लादेशी टीम में तेज गेंदबाज मुस्तफीजुर को स्टैंडबाय पर रखा गया है. वहीं टीम में अबु जायद को जगह मिली है. बांग्लादेश के लिए तीन टी-20 मैच खेल चुके अबु जायद टेस्ट टीम में अपना डेब्यू करेंगे.

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट ने टीम का एलान कर दिया है. बांग्लादेशी टीम में तेज गेंदबाज मुस्तफीजुर को स्टैंडबाय पर रखा गया है. वहीं टीम में अबु जायद को जगह मिली है. बांग्लादेश के लिए तीन टी-20 मैच खेल चुके अबु जायद टेस्ट टीम में अपना डेब्यू करेंगे.
इससे पहले चोट की वजह से तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे. रिपोर्ट के मुताबिक मुस्तफिजुर को पूरी तरह से फिट होने में कम से कम तीन सप्ताह का समय लगेगा.
मुस्तफिजुर के अलावा यसिन अराफात, अबू हैदर रोनी, नेयम हसन और मुसादेक हुसैन सायकत को भी स्टैंडबाय पर रखा गया है.
वहीं श्रीलंका के खिलाफ चार साल बाद बांग्लादेशी टेस्ट टीम में वापसी करने वाले अब्दुर रज्जाक को भी वेस्टइंडीज दौरे पर शामिल नहीं किया गया है जबकि साल 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल रुबेल हुसैन और शफीउल इस्लाम की वापसी हुई है.
रूबेल को हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 मैचों की सीरीज में बांग्लादेशी टीम में शामिल किया गया था जबकि शफीउल ढाका प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करते किया था.
बांग्लादेश की टीम:
शाकिब अल हसन (कप्तान), तमीम इकबाल, इमरुल कायेस, मुशफिकुर रहीम, महमूद उल्लाह, लिट्टन दास, मोमिनुल हक, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, कामरुल इस्लाम रब्बी, रूबेल हुसैन, नूरुल हसन सोहन, अबू जायद, नाज़मुल हुसैन शानो, शफीउल इस्लाम.
स्टैंडबाय: यसिन अराफात, अबू हैदर रोनी, नेयम हसन, मुसादेक हुसैन सायकत, मुस्तफिजुर रहमान.
Source: IOCL


















