3 साल बाद 34 वर्षीय कैमरून व्हाइट की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के लिये कैमरून व्हाइट वनडे टीम में चोटिल क्रिस लिन की जगह लेंगे. व्हाइट 2015 के बाद से किसी भी प्रारूप में आस्ट्रेलिया के लिये नहीं खेले हैं.

मेलबर्न: क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के लिये कैमरून व्हाइट वनडे टीम में चोटिल क्रिस लिन की जगह लेंगे. व्हाइट 2015 के बाद से किसी भी प्रारूप में आस्ट्रेलिया के लिये नहीं खेले हैं.
उन्होंने हालिया बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेडेस के लिये 142.5 की औसत से 285 रन बनाये हैं. कैमरून ने इस दौरान 115.85 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की. इतना ही नहीं उन्होंने बीते साल में डॉमेस्टिक वनडे क्रिकेट में भी 65.80 के औसत से रन बनाए हैं. जिसकी मदद से उन्होंने एक बार फिर से वनडे टीम में जगह मिली.
साल 2015 जनवरी महीने में टीम से बाहर हुए इस स्टार ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 88 वनडे मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 35 के औसत से दो हज़ार से अधिक रन बनाए हैं. इसमें 2 शतक और 11 अर्धशतक भी शामिल हैं. वहीं टी20 क्रिकेट में व्हाइट ने 47 मैचों में 984 रन बनाए हैं.
आस्ट्रेलियाई टीम यहां रविवार को इंग्लैंड से पहला वनडे मैच खेलेगी. जिसमें व्हाइट टीम का हिस्सा बन सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















