CWG 2022: पंजाबी परफॉरमेंस ने क्लोजिंग सेरेमनी में बांधा समां, सिंगापुर की खिलाड़ी बनी बेस्ट प्लेयर
Commonwealth Games 2022 Day 11 Live Updates: कॉमनवेल्थ गेम्स के आखिरी दिन का हर अपडेट पाने के लिए जुड़े रहिए एबीपी न्यूज के साथ.
Background
Commonwealth Games 2022 Live: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स का आज आखिरी दिन है. आखिरी दिन भारतीय खिलाड़ियों की नज़र 5 गोल्ड मेडल जीतने पर होगी. भारत फिलहाल 18 गोल्ड समेत 55 मेडल अपने नाम कर चुका है. अगर भारतीय खिलाड़ी आखिरी दिन पांच गोल्ड मेडल अपने नाम करने में कामयाब रहते हैं तो उसके पास मेडल टेली में चौथे स्थान पर फिनिश करने का मौका रहेगा.
भारतीय खिलाड़ी आज कॉमनवेल्थ गेम्स के बड़े मुकाबलों में नज़र आएंगे. गोल्ड मेडल के लिए भारतीय हॉकी टीम की टक्कर ऑस्ट्रेलिया के साथ है. टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद ही देश में फिर से हॉकी को लेकर उत्साह बढ़ा है. अगर भारतीय खिलाड़ी कॉमनवेल्थ गेम्स में हॉकी का गोल्ड मेडल अपने नाम करने में कामयाब होते हैं तो इसे देश में हॉकी के सुनहरे इतिहास की वापसी के तौर पर भी देखा जा सकता है.
इसके अलावा भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु भी गोल्ड मेडल मुकाबले के लिए विमेन सिंगल्स के फाइनल में नज़र आएंगी. लक्ष्य सेन ने अपने सिंगल्स मुकाबले के फाइनल में खेलते हुए दिखेंगे. टेबल टेनिस में अचंता शरत कमल की नज़र गोल्ड मेडल पर होगी.
दोपहर 1.20 पर ही पीवी सिंधु का मुकाबला मिशेल ली से होगी. इसके बाद दोपहर 2.10 बजे पर लक्ष्य सेन की टक्कर जी योंग एनजी से होगी. दोपहर 3 बजे सात्विकसाईं राज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम बेन लेन और सीन वेंडी (मेंस डबल्स गोल्ड मेडल मैच) होगा.
शाम 4.25 बजे अचंता शरत कमल बनाम लियाम पिचफोर्ड मेंस सिंगल्स गोल्ड मेडल मैच में भिड़ते हुए नज़र आएंगे. शाम 5 बजे हॉकी में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की टक्कर देखने को मिलेगी.
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो अब तक भारत ने 55 मेडल अपने नाम किए हैं. भारत ने 18 गोल्ड के अलावा 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की है.
फेंग टियानवेई को चुना गया ‘सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’
सिंगापुर की टेबल टेनिस खिलाड़ी फेंग टियानवेई को बर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स का ‘सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ चुना गया. उन्हें डेविड डिक्सन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
समापन समारोह
🤩 @JorjaSmith gives an incredible performance at the Closing Ceremony and pays tribute to legendary Birmingham rockers @judaspriest!
— Birmingham 2022 (@birminghamcg22) August 8, 2022
Did you know that Jorja, from Walsall, has been writing her own songs since she was 11!?#B2022 #CommonwealthGames pic.twitter.com/YC9IvdHSXb
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























