बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 एक दिन बाद 28 जुलाई से शुरू होंगे- आयोजक
इस बदलाव से खिलाड़ियों को विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के बाद उबरने का अतिरिक्त समय मिल जायेगा और इससे ये यूएफा महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल के दिन भी शुरू नहीं होंगे.

नई दिल्ली: बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजकों ने गुरूवार को घोषणा की कि इनकी शुरूआत में एक दिन की देरी होगी जिससे ये 28 जुलाई 2022 से शुरू होंगे.
इस बदलाव से खिलाड़ियों को विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के बाद उबरने का अतिरिक्त समय मिल जायेगा और इससे ये यूएफा महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल के दिन भी शुरू नहीं होंगे.
राष्ट्रमंडल एथलेटिक्स महासंघ (सीजीएफ) कार्यकारी बोर्ड ने 2022 खेलों में इस मामूली बदलाव को मंजूरी दे दी जिससे इनका आयोजन अब 28 जुलाई से आठ अगस्त तक किया जाएगा.
विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप अमेरिका के ओरेगोन में 15 से 24 जुलाई तक होगी और यूएफा महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप इंग्लैंड में छह से 31 जुलाई तक खेली जाएगी.
दोनों चैम्पियनशिप पहले 2021 में आयोजित की जानी थी लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण तोक्यो ओलंपिक के कार्यक्रम में बदलाव के बाद इन्हें 2022 तक स्थगित कर दिया गया.
सीजीएफ और बर्मिंघम 2022 आयोजन समिति की संयुक्त घोषणा के अनुसार, ‘‘इससे सुनिश्चित होगा कि बर्मिंघम 2022 पूरे दो हफ्ते तक आयोजित होंगे, साथ ही विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले एथलीटों को आराम करने और उबरने का समय मिल जाएगा. ’’
इसके अनुसार, ‘‘उद्घाटन समारोह में बदलाव से यूएफा महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल के साथ पड़ रही इसकी तारीख भी बदल जायेगी.’’
Source: IOCL





















