Asian Games 2018: दूसरे दिन तक 2 गोल्ड, 2 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत 8वें पायदान पर
पहले दो दिन में 2 गोल्ड के साथ 5 मेडल जीतकर भारत पदक तालिका में 8वें पायदान पर पहुंच गया है. पदक तालिका में 15 गोल्ड जीतकर चीन पहले नंबर पर है, जबकि 8 गोल्ड के साथ जापान दूसरे और 5 गोल्ड के साथ कोरिया तीसरे पायदान पर है.

जकार्ता: इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स के दूसरे दिन भारत के हिस्से में 1 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल आए. भारत पदक तालिक में आठवें स्थान है. एशियन गेम्स के दूसरे दिन रेसलिंग में विनेश फोगाट ने गोल्ड जीता. जिसके साथ ही वो एशियन गेम्स में यह कारनामा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं. वहीं निशानेबाजी में दीपक और लक्ष्य ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता.
देखें भारत की रैंकिंग
पहले दो दिन में 2 गोल्ड के साथ 5 मेडल जीतकर भारत पदक तालिका में 8वें पायदान पर पहुंच गया है. पदक तालिका में 15 गोल्ड जीतकर चीन पहले नंबर पर है, जबकि 8 गोल्ड के साथ जापान दूसरे और 5 गोल्ड के साथ कोरिया तीसरे पायदान पर है.
भारत को कुश्ती में साक्षी मलिक और सुमित से भी मेडल की उम्मीद थी. लेकिन ये दोनों ही रेसलर ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले जीतने में कामयाब नहीं हुए. कुश्ती के अलावा बैडमिंटन में भी भारत के हाथ निराशा आई. भारत की मैंस टीम बैंडमिटन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मेजबान इंडोनेशिया से हार गई.
हालांकि हॉकी में भारत ने शानदार जीत के साथ आगाज किया है. अपने पहले मुकाबले में भारतीय पुरुष टीम ने मेजबान इंडोनेशिया को 17-0 से हराया. एशियाई खेलों में भारत की किसी भी टीम के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है.
भारतीय महिला कबड्डी टीम ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए आज मंगलवार सुबह ही अपने तीसरे मैच में भी जीत हासिल की. भारत ने श्रीलंका को 38-12 से मात दी और ग्रुप-ए में छह अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है.
भारतीय महिला टीम का मुकाबला आज ही इंडोनेशिया से भी होना है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























