वहाब रियाज ने किया खुलासा, साल 2015 वर्ल्ड कप के मैच में शेन वॉटसन ने उन्हें पहले उकसाया था
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने साल 2015 वर्ल्ड कप के मैच को याद करते हुए कहा कि पहले उन्हें वॉटसन ने उकसाया था जिसका बदला उन्होंने अपनी गेंदबाजी में ले लिया था.

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच साल 2015 की 20 मार्च को वर्ल्ड कप का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जा रहा था. जोस हेजलवुड और मिचेल स्टार्क की खतरनाक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की पूरी टीम 213 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. लेकिन इस मैच में काफी कुछ ऐसा हुआ जिसने इस मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया.
34वें ओवर की आखिरी गेंद पर शाहीद अफरीदी पवेलियन लौट गए और इसके बाद टेल एंडर्स बल्लेबाजी के लिए आने लगे. स्टार्क ने सभी को यॉरकर्स मारने चालू किए. ऐसे में वहाब रियाज बल्लेबाजी करने आए. उनके करीब फील्डिंग कर रहे कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने उनकी खिंचाई करनी शुरू की.
ऐसे में शेन वॉटसन स्लिप में थे और उन्होंने वहाब को कहा कि, क्यो तुमने बल्ला पकड़ रखा है? इसके बाद जो हुआ वो पूरी दुनिया ने देखा और ये मैच आज भी कई लोगों की यादों में है.
जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी आ गई. वॉटसन बल्लेबाजी कर रहे थे और ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 59 रन बना लिए थे. वहाब रियाज बेहद खतरनाक स्पेल डाल रहे थे जिसे खेलने में वॉटसन पूरी तरह असमर्थ थे. ऐसे में वो रियाज की एक भी गेंद छू नहीं पा रहे थे. उन्हें लगातार रियाज अपनी तेज गेंदों छका दे रहे थे. वहाब की पहली 9 गेंदों में वॉटसन ने एक भी रन नहीं बनाया.
इसी को याद करते हुए रियाज ने कहा कि, जब वो बल्लेबाजी करने आए तो मैंने सोच लिया था कि मुझे सबकुछ बराबर करना है. इस दौरान मैंने ये सोचा था कि अगर उन्होंने मुझे ऐसा बोला है तो मैं पूरी कोशिश करूंगा कि वो मेरी एक भी गेंद छू न पाए. इस मैच को ऑस्ट्रेलियाई ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















