एक्सप्लोरर
अनुष्का से हेयरकट लेने के बाद अब विराट ने शुरू किया 'ट्रिम एट होम' चैलेंज
विराट कोहली ने इससे पहले अनुष्का से अपने सिर के बाल कटवाए थे तो वहीं वो खुद ही अपनी दाढ़ी काटते हुए नजर आए. इस दौरान उन्होंने लोगों को चैलेंज भी दे दिया.

नई दिल्ली: कुछ दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी पत्नी से हेयरकट करवाया था और उस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी डाला था. ऐसे में अब विराट ने अपनी दाढ़ी काटी है लेकिन इस बार खुद से. विराट ने इसी के साथ लोगों को चैलेंज भी दे दिया जिसका नाम है 'ट्रिम एट होम' चैलेंज. भारतीय कप्तान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी दाढ़ी को ट्रिम करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कोहली ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, " ऐसे में जबकि हम सभी घर के अंदर हैं, तो ऐसी चीजें महत्वपूर्ण हो जाती हैं जोकि आपको आपको अच्छा महसूस कराती हैं. अच्छी तरह से तैयार रहना उन चीजों में से एक है जो मुझे जोन में रखता है." उन्होंने कहा, " इसलिए मैं घर पर दाढ़ी को ट्रिम कर रहा हूं और खुद को एक नया लुक दे रहा हूं. अब मैं चाहता हूं कि आप सभी लोग 'ट्रिम एट होम' की चुनौती लें और अपना नया रूप दें."
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कोहली के इस पोस्ट पर मजाकिया जवाब दिया है. पीटरसन ने लिखा, " क्या यह आपको ग्रे से छुटकारा दिलाता है दोस्त?. बता दें कि इससे पहले दोनों क्रिकेटर्स इंस्टाग्राम पर लाइव आ चुके हैं जहां पीटरसन पहले ही विराट का अनऑफिशियल इंटरव्यू भी ले चुके हैं. इस बीच दोनों के बीच कई सारें बातें भी हुई थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
Source: IOCL






















