40 साल में भारतीय PM का पहली बार ग्रीस दौरा, मोदी की रणनीति से पाक-तुर्की क्यों दुखी | Samwaad
Episode Description
दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय यात्रा पर ग्रीस पहुंचे. पिछले 40 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का ये पहला ग्रीस दौरा था. इससे पहले इंदिरा गांधी ने 1983 में ग्रीस का दौरा किया था. इस दौरान पीएम मोदी को ग्रीस के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया. ग्रीस पहुंचने के बाद आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा- ग्रीस और भारत- ये एक स्वाभाविक मिलन है, विश्व की दो पुरातन सभ्यताओं के बीच. उन्होंने कहा कि आज हमारे बीच भू-राजनैतिक, अंतररष्ट्रीय और क्षेत्रीय विषयों पर बेहतरीन तालमेल है. चाहे वो इंडो-पैसिफ़िक में हो या भू-मध्यसागर. आइये पीएम मोदी के ग्रीस दौरे को लेकर पूरी चर्चा एबीपी लाइव पॉडकास्ट पर सुनते हैं.
























