ज्ञानवापी पर कितनी लंबी चलेगी कानूनी लड़ाई, कितना मजबूत आधार ASI सर्वे? | Samwaad
Episode Description
एबीपी लाइव पॉडकास्ट की खास पेशकश संवाद पर हमारे साथ सुप्रीम कोर्ट के वकील समरेन्द्र वर्मा हैं. ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच एएसआई ने सर्वे का काम दोबारा शुरू कर दिया. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि एएसआई के हलफनामे पर अविश्वास का कोई आधार नहीं है. इससे पहले वाराणसी जिला अदालत ने ज्ञानवापी के वजुखाने को छोड़कर पूरे परिसर के सर्वे का एएसआई को आदेश दिया था. इस बीच अब ये मामला फिर से सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. सवाल उठ रहा है कि इस मामले में किस तरह से कानूनी चुनौतियां का दोनों पक्षों का सामना करना पड़ेगा. ये कानूनी लड़ाई कितनी लंबी चलेगी? आइये इस पर पूरी चर्चा एबीपी लाइव पॉडकास्ट पर राजेश कुमार के साथ सुनते हैं.























