लैंड स्लाइड, भूस्खलन और दरकता पहाड़... इन आसमानी आफत का कौन जिम्मेदार? | Samwaad
Episode Description
एबीपी लाइव पॉडकास्ट की खास पेशकश संवाद पर हमारे साथ पद्मश्री से सम्मानित पर्यावरणविद् अनिल जोशी जी हैं. हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक लगातार कुदरत का कहर जारी है. कुल्लू से दिल को दहला देनेवाला एक वीडियो सामने आया है, जहां करीब सात इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गया. इससे पीछे मनाली और शिमला में भारी बारिश और बाढ़ के चलते कई लोगों की मौत हो गई थी और नाले में गाड़ियां बह गईं. लैंडस्लाइड से हाहाकर मच गया. हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. हालत इतनी खराब हो गई थी कि हिमाचल में स्कूल-कॉलेज तक बंद करने पड़ गए. लोगों के रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए शिमला में तो सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें लगानी पड़ी थी. सवाल उठता है कि कुदरत के इस कहर के लिए कौन जिम्मेदार है और क्या पहाड़ इतना कमजोर हो चुका है, कि कहीं भी टूटकर गिर जाए? आइये पूरी चर्चा एबीपी लाइव पॉडकास्ट पर राजेश कुमार के साथ सुनते हैं.




























