गुजरात में बीजेपी आगे, हिमाचल में बीजेपी -कांग्रेस दोनों को बहुमत | VoteCast
Episode Description
गुजरात में सुबह 8 बजे से पहले आधे घंटे में पोस्टल बैलेट्स की गिनती की गई। इसके बाद EVM से काउंटिंग शुरू हुई। शुरुआती रुझानों में भाजपा 133 और कांग्रेस 41 सीटों पर आगे है। उधर, आम आदमी पार्टी 5 सीटों पर बढ़त लिए हुए है। बड़ी सीटों में जामनगर से भाजपा की रीवाबा पीछे चल रही हैं। वहीं, अहमदाबाद से CM भूपेंद्र पटेल को बढ़त मिली है। हालांकि वीरमगाम से भाजपा नेता हार्दिक पटेल पीछे चल रहे हैं। राज्य में इस बार दोनों फेज में 64.3% वोटिंग हुई। यह पिछली बार के 69.2% से करीब 5% कम है।
हिमाचल के रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी दोनों को बहुमत मिल चुका है। बीजेपी को हिमाचल में ३६ तो कांग्रेस को ३२ सीटों की बढ़त। हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुला है.
गुजरात और हिमाचल में किसकी बनेगी सरकार, ये आज साफ हो जाएगा. दोनों राज्यों में मतगणना केंद्रों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को एक चरण में मतदान हुआ था जबकि गुजरात में दो चरण में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. गुजरात की बात करें तो राज्य की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए बहुमत का आंकड़ा 92 का है. गुजरात में पिछले 27 सालों से गुजरात की सरकार है. हिमाचल प्रदेश में 1985 के बाद से किसी दल ने लगातार दो विधानसभा चुनाव नहीं जीते हैं. अगर बीजेपी यहां सत्ता में बनी रहती है, तो यह एक रिकॉर्ड होगा. हिमाचल प्रदेश में कुल 68 सीटें हैं. यहां किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 35 सीटों की जरूरत है. गुजरात और हिमाचल में चुनाव की मतगड़ना से जुडी साडी updates के लिए सुनते रहिये ABP LIVE Podacsts पर votecast

























