Mid-day Meal | आखिर कौन हैं वो 12 करोड़ जिनकी परवाह किसी पार्टी या नेता को नहीं | News In-Depth
Episode Description
आज Vijay Vidrohi बात करेंगे उन 12 करोड़ लोगों की जिनकी आज कोई value, कोई वक़त नहीं है, किसी भी political party या फिर नेता को इनकी परवाह नहीं और किसी को भी मतलब नहीं कि इनका भविष्य क्या होगा। इनकी परवाह इसलिए नहीं क्योंकि ये लोग पार्टी के वोटर नहीं हैं। मगर कौन हैं ये लोग जिनकी परवाह किसी भी पार्टी या नेता को नहीं, और क्या हो सकता है इनकी परवाह न करने का अंजाम, जानिए आज के News In-Depth के इस एपिसोड में
Also Watch : Inflation के बाद भी Mid Day Meal Budget नहीं बढ़ा रहे Centre-States,₹5 में कैसे खाएंगे Students?
Also read: Rajasthan News: बच्चों को अब खाने के साथ दूध भी देगी सरकार, जानिए कब से शुरू होगी मिड- डे मील योजना

























