एक्सप्लोरर
News In Depth
parliament, Parliament winter session & Debate
News In-Depth | क्या कोई फार्मूला है संसद सत्र को शांतिपूर्वक तरीके से चलाने का?
Episode Description
आज विजय विद्रोही बात करेंगे संसद सत्र की। आख़िर क्यों हर बार सुनने में आता है कि विपक्ष ने हंगामा कर दिया, कोई walk-out कर रहा है। और अगर ऐसा सत्र है जिसके ठीक बाद विधानसभा चुनाव हैं, तब तो वो सत्र और भी ज़्यादा हंगामे से भरा हो जाता है। विपक्ष आरोप पर आरोप लगाती है और सरकार उसे नकारती है और ये कोई एक पार्टी नहीं, सभी पार्टियां करती हैं।
मगर क्या कोई फार्मूला हो सकता है ताकि शांति के साथ संसद सत्र चलाया जा सके? आज इसी सवाल पर चर्चा करेंगे।
और देखें
Advertisement
Advertisement

























