Congress Chintan Shivir | आखिर क्यों Congress के Chintan Shivir में नहीं निकल कर आता कोई असल निष्कर्ष | News In-Depth
Episode Description
आज Vijay Vidrohi पूछ रहे हैं बड़ा ही मज़ाकिया मगर ज़रूरी सवाल। वो पूछ रहे हैं कि Congress को एक Chintan Shivir इस पर भी करना चाहिए कि आखिर उनके Chintan Shivir में कुछ निकल कर क्यों नहीं अत। जब जब Chintan Shivir हुआ तब तब Congress के हथीन हार ही आई है। Chintan Shivir में ऐसी बातें होती हैं कि जवान लोगों को अंदर लाना है, गठबंधन करना है इत्यादि और असर कुछ ख़ास नहीं हुआ। अब के Chintan Shivir में एक बात सामने आई - एक व्यक्ति एक पद। मगर ये नियम Gandhi परिवार पर लागू नहीं होता। क्यों नहीं होता ये तो वही बता सकते हैं। आज इस एपिसोड में जानेंगे इन नियमों और चर्चाओं के double standards और आख़िर कटों Congress के Chintan Shivir होते हैं निष्फल।
Podcaster: @Vidrohi7

























