पाकिस्तान के पेशावर की मस्जिद में हुए हमले को लेकर क्या कहना है डिफेन्स एक्सपर्ट क़मर आगा का, सुनिए | Khabar Garam Hai
Episode Description
पाकिस्तान के पेशावर में स्थित एक मस्जिद पर हमला हुआ है. धमाके में 28 लोगों की मौत हो गयी हैं. जबकि 90 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं. हमला में मस्जिद का एक हिस्सा पूरी तरह से ढह गया. ब्लास्ट पेशावर में पुलिस लाइंस के पास में स्थित मस्जिद में जोहर की नमाज के बाद हुआ. जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल मच गया.पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है . कई घायलों का हालत ज्यादा नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद इलाके की पूरी तरह से घेराबंदी कर दी गई है और सिर्फ एंबुलेंस को ही आने दिया जा रहा है। पाकिस्तान के पेशावर की मस्जिद में हुए हमले को लेकर क्या कहना है डिफेन्स एक्सपर्ट क़मर आगा का, सुनिए खबर गरम है राजेश कुमार के साथ सिर्फ abp live podcasts पर
























