अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हुई Twitter वापसी | Khabar Din Bhar
Episode Description
सुबह की ताज़ा खबरें सिर्फ ABP LIVE PODCASTS पर
1) गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज कांग्रेस की तरफ से पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी हुंकार भरेंगे.
2) पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर रविवार रात को भीषण हादसा हो गया. हादसा इतना भयंकर था कि इसमें लगभग 48 वाहन एक के बाद एक टकराते चले गए.
बिहार के वैशाली में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने ली 15 लोगों की जान, जिले के देसरी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में रविवार की रात एक अनियंत्रित ट्रक के चालक ने कई लोगों को रौंद दिया. सभी भोज खाकर घर लौट रहे थे. इस भीषण हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई. हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने दुख जताया है.
3) आधार कार्ड एनआरआई भी बनवा सकते हैं. हालांकि आधार बनवाने के लिए आपके पास वैलिड पासपोर्ट होना अनिवार्य है.
4) (Shraddha Walkar) हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में लगी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) अब महरौली के जंगल के एक छोर पर एक तालाब को खाली करा रही है. तालाब काफी बड़ा है और करीब 15-20 फुट तक गहरा आंका जा रहा है. सूत्रों ने जानकारी दी है कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि उसने श्रद्धा का कटा हुआ सिर किसी तालाब में फेंका था.
5) नेपाल में नई संसद और प्रांतीय विधानसभाओं के सदस्यों के चुनाव में लगभग 61 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. मतदान के दौरान पुलिस की गोली लगने से 24 साल के युवक की मौत हो गई. सूत्रों ने बताया कि कई मतदान केंद्रों पर छिटपुट हिंसा और झड़पों के कारण मतदान प्रक्रिया बाधित हुई.
6) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी हो गई है। उनका आधिकारिक ट्विटर अकाउंट लगभग 22 महीने के बाद फिर से बहाल कर दिया गया है। दरअसल, ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने 1 दिन पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट से बैन हटाने के लिए एक ऑनलाइन पोल का आयोजन किया था। पोल में शामिल 1.5 करोड़ से ज्यादा लोगों में से लगभग 52 प्रतिशत लोगों ने ट्रंप की वापसी के पक्ष में वोट किया जबकि 48 प्रतिशत लोगों ने उनकी वापसी पर असहमति जताई।
7) अल बायत स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम साथ ही फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो गया है. पहले मैच में इक्वॉडोर ने मेजबान कतर को 2-0 से हराते हुए शानदार शुरुआत की है. पहले हाफ में ही इक्वॉडोर ने 2-0 की बढ़त हासिल कर ली थी जो उनके लिए काफी साबित हुई.
8) भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 में 65 रनों से शानदार जीत हासिल की है. भारत को यह जीत दिलाने में सूर्य कुमार यादव की भूमिका काफी अहम रही जिन्होंने शानदार शतक लगाते हुए भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया था. सूर्य कुमार की पारी इतनी शानदार रही कि कीवी तेज गेंदबाज टिम साउथी भी खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाए. साउथी ने कहा है कि सूर्य कुमार की पारी अदभुत थी और वह एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं.
9) दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
10) पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में सर्दी ने दस्तक दे दी है. आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज और बदलने वाला है. तापमान में बड़ी तेजी के साथ गिरावट होने वाली है. मौसम विभाग की चेतावनी है कि अगले चार से पांच दिन में मौसम में बदलाव होगा और तापमान 3 डिग्री तक नीचे गिर जाएगा. इससे सर्दी की ठिठुरन बढ़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में तापमान में पारा गिरकर 10 डिग्री के नीचे पहुंच चुका है.























