विमान दुर्घटना में Yevgeny Prigozhin की मृत्यु ? क्या हुआ, जानें | FYI
Episode Description
वैगनर ग्रुप के चीफ येवेज्ञनी प्रिगोझिन की विमान हादसे में मौत हो गई है. वैगनर से जुड़े टेलीग्राम चैनल ने भी प्रिगोझिन के मारे जाने की पुष्टि कर दी है. इसने कहा है कि वैगनर चीफ और रूस के हीरो येवेज्ञनी प्रिगोझिन मारे गए हैं. प्रिगोझिन ने जून में ही रूस के खिलाफ बगावत की थी. ऐसे में इस बात की भी चर्चाएं हो रही हैं कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहीं प्रिगोझिन को इसकी सजा तो नहीं दी है. चलिए आज बात करते हैं इस बारे में . मैं मानसी हूँ आपके साथ लेकर FYIऔर मेरे साथ हैं Centre for Russian and Central Asian Studies, School of International Studies , JNU , Dr. Nalin Kumar Mohapatra, ABP LIVE Podcasts पर

























