World Health Day: लगातार 2 घंटों तक कुर्सी पर बैठे रहना सिगरेट पीने के बराबर, जानें | FYI
Episode Description
7 अप्रैल 1948 को विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना हुई थी. विश्व स्वास्थ्य संगठन को शॉर्ट फॉर्म WHO भी कहा जाता है. स्थापना के 2 साल बाद यानि 7 अप्रैल 1950 से वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया जाने लगा. इस सालकी थीम हेल्थ फॉर ऑल यानि “सभी के लिए स्वास्थ्य” रखी गई है. ख़ास बात यह है कि इस साल डब्ल्यूएचओ 75वीं वर्ष गांठ भी मना रहा है. आखिर इस हेल्थ फॉर ऑल गोल को हम कैसे पूरा कर सकते हैं , क्या चैलेंज हैं इस गोल को पूरा करने में , आखिर अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में हम कौन सी खराब चीज़ें कर रहे हैं जो आपकी सेहत के लिए हानिकारक है। जानेंगे आज इस मॉडर्न लाइफ में सेहतमंद रहने के वो तौर तरीके जिन्हें आपने नज़रअंदाज़ कर दिया है। मैं मानसी हूँ आपके साथ और मेरे साथ में जुड़ चुके हैं डॉक्टर विशाल रस्तोगी , डायरेक्टर, कार्डियोलॉजी, एस्कॉर्ट्स, फोर्टिस हॉस्पिटल
























