FYI | क्या आप किसी आयुर्वेद के डॉक्टर से एलोपैथिक दवा और एलोपैथी के डॉक्टर से आयुर्वेदिक दवा लेंगे? Ep. 115
Episode Description
आज FYI के इस एपिसोड में साहिबा ख़ान बात करेंगी उत्तराखंड सरकार द्वारा की गई घोषणा के बारे में जहाँ स्वास्थय मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा है कि अब से उन के प्रदेश में आयुर्वेदा के डॉक्टर मरीज़ों को एलोपैथिक दवाईयां दे सकेंगे। इस घोषणा से देश भर में लोगों के कान खड़े हो गए हैं। उत्तराखंड की Indian Medical Association के president अजय खन्ना का मानना है कि ये mixopathy अदालत के आदेशों के ख़िलाफ़ है और अगर उन्हें कुछ लिखित में मिलता है, घोषणा से अलग, तो वो अदालत का दरवाज़ा भी खटखटाएंगे।
कई सालों से पहाड़ों में आयुर्वेदिक डॉक्टर कभी-कभी एलोपैथिक दवाईयां लिखते आये हैं और ये कोई नई बात नहीं है। आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों का कहना है कि जब वो modern medicine भी पढ़ते हैं , एलोपैथी के डॉक्टर के साथ एमेर्जेंसी वार्ड में काम भी करते हैं तो फिर दवा क्यों नहीं दे सकते।
सुनिए आज का एपिसोड जहाँ साहिबा ने बात की सुनील जोशी जी से जो उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के Vice Chancellor हैं। सुनिए वो क्या कहते हैं इस मुद्दे पर। साहिबा ने उत्तराखंड के IMA प्रमुख से भी बात की है। सभी तथ्यों के साथ, सुनिया आज का FYI का ये एपिसोड, सिर्फ ABP Live Podcast पर।
























