Single Cigarette बैन करने से क्या कम होगी Smoking? सिगरेट कम करना मुश्किल पर छोड़ना आसान, जानें | FYI
Episode Description
Standing Committee of Parliament tobacco products के इस्तेमाल को काम करने के लिए सुझाव लेकर आयी है। जिसमें ये कहा गया है की single cigarette या loose cigarettes के प्रोडक्शन और सेल को बैन किया जाए !पर कितना रुकेगा ? रुकेगा या भी या नहीं ? भारत में तम्बाकू रोकने की ये नीति कितनी कारगर साबित होगी चलिए आज बात करते हैं FYI में. मैं मानसी हूँ आपके साथ abp live podcast पर और मेरे साथ हैं senior consultant Dr. Sajeela Maini , Sir Ganga Ram Hospital, Max super speciality hospital और National Heart Institute. ये एक मेन्टल हेल्थ एक्सपर्ट भी हैं और रोज़ाना हज़ारों लोगों की तम्बाकू की आदत को दूर करवाती हैं।
Section 7 of Cigarettes and other tobacco products act 2003 prohibits the sale of tobacco without pictorial warning. ये भी एक कारण है की बैन किया जाए single cigarettes को ताकि section 7 violate ना हो. लेकिन पार्लियामेंट कह रही है की इस नीति के लागू होने से रोक लग सकेगी स्मोकिंग पर ये कितना Logical है? कैसे निगरानी रखेंगे उन दुकानदारों पर जो पैसे कमाने के लिए बेचेंगे ? भारत में बैन, ब्लैक मार्किट को जन्म देती है !
India is home to 12 percent smokers. In 2017, nearly 81.3 billion cigarettes were sold in India. In FY22, the volume went up again to hit 88 billion sticks. बीच में covid के कारण कम हुआ।
आखिर स्मोकिंग बढ़ने के क्या कारण हैं ? कैसे कम किया जा सकता है ? क्या GST बढ़ा के कम किया जा सकता है ? कौन सी नीति अपनायी जाये भारत में जो तम्बाकू को कम करे , जानने के लिए सुनिए FYI सिर्फ abp live podcast पर
























