इसराइली मंत्री का अल-अक़्सा मस्जिद परिसर दौरा इतना विवादित मुद्दा क्यों बन गया? क्या कोई समाधान है इस विवाद का, जानें | FYI
Episode Description
आजकल हर जगह इंटरनेशनल मीडिया में अल अक़्सा का मुद्दा छाया हुआ है।
इसराइल के प्रधानमंत्री Benjamin Netanyahu के शपथ लेने के एक हफ्ते के अंदर देश के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री और धुर दक्षिणपंथी नेता इतमार बेन गिवीर का अल-अक़्सा परिसर दौरा भारी विवाद का विषय बन गया है. आखिर क्या है ये अल अक़्सा और इतना विवाद हो क्यों रहा है? आख़िर इसराइली मंत्री का अल-अक़्सा मस्जिद परिसर दौरा इतना विवादित मुद्दा क्यों बन गया? क्या है अल-अक़्सा का धार्मिक महत्व? क्या कोई समाधान है इस विवाद का ? इस पर बात करते हैं FYI में जहाँ मेरे साथ जुड़े हैं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर उपेंद्र चौधरी सिर्फ abp live podcasts पर
























