क्या प्रोसीजर है संसद में सवाल पूछने का ? महुआ मोइत्रा के ऊपर लगे आरोप अगर सही साबित हो गए तो क्या सज़ा होगी ? | FYI
Episode Description
निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद के ऊपर कॅश फॉर क्वेरी यानी पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप लगाया। वैसे ये मामला पहले सुप्रीम कोर्ट के वकील अनंत देहदृयी ने सीबीआई के सामने रखा। देहदृयी और महुआ मोइत्रा के बीच पहले भी विवाद हुआ है। पहले महुआ ने इनके खिलाफ आरोप लगाए हैं जिसके बाद देहदरायी में सीबीआई के सामने ये शिकायत की और मामले ने तूल पकड़ ली तब जब बीजेपी के निशिकांत दुबे ने लोक सभा स्पीकर ॐ बिरला से जाँच की मांग की। लोक सभा एथिक्स समिति के सामने देहादर्यै और निशिकांत दुबे ने अपना पक्ष और सबूत रखा है और अब आने वाली 31 अक्टूबर को महुआ मोइत्रा को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है। आखिर क्या प्रोसीजर हैं संसद में सवाल पूछने का ? महुआ मोइत्रा पर लगे आरोप अगर सिद्ध हो गए तो क्या सज़ा होगी आइये जानते हैं आज के हैं में सिर्फ ABP LIVE Podcasts पर जहाँ हमारे साथ हैं political expert Rahul Lal

























