Sudan Conflict क्या है और कैसे होगा इसका समाधान, जानें | FYI
Episode Description
कहीं जुंग छिड़ी हो तो हम सबसे पहले अपने घरवालों के बारे में ही सोचेंगे , सूडान में मौजूद भारतियों के बारे में ही सोचेंगे की सब सुरक्षित वापिस कैसे लौट के आएं। सूडान में मिलिट्री और अर्धसैनिक बलों के बीच ही जंग छिड़ी हुई है. दोनों एकदूसरे पर हमला कर रहे हैं. ऐसे में दूतावास के अधिकारी विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए भारतीय समुदाय के साथ संपर्क में है. सूडान में रह रहे भारतियों की बात सभी कर रहे हैं , लेकिन आज हम बात करेंगे सूडान और सूडान के लोगों की जिनकी ओर कितना ध्यान दिया जा रहा है , ये आप आज खुद तय कीजियेगा। मैं मानसी हूँ आपके साथ लेकर FYIजहाँ आज बात होगी सूडान के Past, Present, Future की। आखिर सूडान में सत्ता के लिए लड़ाई कबसे शुरू हुई थी , सूडान की ओर ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा और इस सूडान संकट से निबटने का क्या समाधान है , Sudan Conflict को आसान भाषा में समझाने के लिए हमारे साथ में जुड़े हैं जाने माने पत्रकार रूमान हाश्मी .

























