DeepFake AI टेक्नोलॉजी क्या है? | FYI
Episode Description
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक डीपफेक वीडियो वायरल हुई. वायरल हुई इस वीडियो में किसी ने एक वीडियो में रश्मिका मंदाना का चेहरा इस्तेमाल किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं, जो लिफ्ट के अंदर एंट्री कर रही हैं. लेकिन ये रश्मिका मंदाना नहीं है. ये वीडियो जारा पटेल का है, जिन्होंने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर 8 अक्टूबर को अपलोड किया था. जारा पटेल की बॉडी का इस्तेमाल कर डीपफेक की मदद से रश्मिका मंदाना का चेहरा इस वीडियो में लगा दिया गया है. चिंता करने वाली बात ये है की अभी तक AI को लेकर कोई कानून नहीं है। इसीलिए ज़रूरी हो जाता है ये जानना कि आखिर ये डीपफेक क्या है ? कैसे पहचान करें इसकी ? कैसे बचें ? चलिए इन सवालों के जवाब ढूंढते हैं आज के FYI में सिर्फ ABP LIVE Podcasts पर

























