Serial Crime की लिस्ट में जुड़ा एक और नाम, क्या है CopyCat Crime की पूरी कहानी , जानें | FYI
Episode Description
उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ में प्रिंस यादव ने अपनी गर्लफ्रेंड का मर्डर किया और उसके छह टुकड़े किये और उन्हें अलग अलग जगह छुपाया। वेस्ट बंगाल में उज्जवल चक्रबोर्ती जो की एक नेवी अफसर रहा था, उसने अपने पिता का मर्डर किया जिसकी लाश को उसने अपनी माँ के साथ मिलके छह टुकड़े में काटा और अलग अलग जगह फ़ेंक दिए। दिलदार अंसारी ने झारखण्ड में अपनी लिव इन पार्टनर का क़त्ल कर उसके बहुत से टुकड़े करके फ़ेंक दिया। राजस्थान में अनुज शर्मा ने अपनी आउंट सरोज शर्मा का मर्डर कुछ इसी तरह से किया और दिल्ली हाईवे पे बॉडी पार्ट्स को छोड़ दिया। ग़ज़िआबाद में उमेश शर्मा ने अपने tenant का मर्डर कर उसके टुकड़े कर क्राइम को अंजाम दिया। हरयाणा के रेवाड़ी में , बिहार के भागलपुर में , विशाखापत्तनम में, ईस्ट दिल्ली के त्रिलोकपुरी में, और हाल फिलहाल निक्की यादव मर्डर केस और ऐसे तमाम केसेस नवंबर २०२२ के बाद से जिनका ज़िक्र करना शायद मैं भूल गयी, मगर क्राइम हुआ हूबहू श्रद्धा मर्डर केस की तरह। जिसे ही कॉपी कैट क्राइम की तरह देखा जा रहा है। क्या है ये ? copycat crime कोई नया नहीं है , इसे सबसे पहली बार २०th सेंचुरी में इस्तेमाल किया गया था। साइकोलॉजी टुडे की एक रिसर्च कहती है की फॉरेन में 574 male/ female कैदियों के Criminal Behaviour पे रिसर्च की गयी जिसमें पता लगा की २२ प्रतिशत कॉपी कैट क्रिमिनल्स हैं। तो आखिर ये copycat क्राइम है क्या? कॉपी कैट क्राइम्स में भी कॉपी करने के बावजूद क्या क्रिमिनल की साइकोलॉजी अलग होती है क्या ? ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानेंगे आज FYI में abp Live Podcasts पर जहाँ मानसी के साथ बात करने के लिए जुड़ी हैं क्रिमिनल साइकोलोजिस्ट , हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता, गेस्ट पैनेलिस्ट जिन्होंने समय समय पर क्रिमिनोलॉजी, Psychology और victimological perspectives पर लीडिंग प्लेटफॉर्म्स पर बात की, अनुजा कपूर .























