Warmest February: समय से पहले गर्मी क्यों आ रही है, क्या होगा इसका असर, जानें | FYI
Episode Description
गर्मी ने तोड़ा 122 साल का रिकॉर्ड ! लोगों ने कहा हाय गरमी ! जितने रिकॉर्ड गर्मी ने बनाये हैं अपने नाम उसे टक्कर सिर्फ आश्रिता फ़र्मैन दे सकती हैं जिन्होंने ६०० से ज़्यादा गिनीस वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम बनाये हैं ! कोई न कोई रिकॉर्ड तो इस साल भी टूटेगा क्यूंकि फरवरी के महीने से ही गर्मी ने अपना काम करना शुरू कर दिया है ! मैं जब जब ये खबर सुनती थी यही सोचती थी की ये गर्मी रिकॉर्ड तोड़ती कैसे है, हर साल ही गर्मी अपना रिकॉर्ड तोड़ती है ! वैसे ऐसा पहली बार नहीं है, साल २००६ में फरवरी के ही महीने में 34.1 degrees Celsius टेम्परेचर हुआ था, 38.9C टेम्परेचर 28th February 1953 को हुआ था और इस बार टेम्परेचर पंहुचा ४० डिग्रीज सेल्सियस वो भी फरवरी के महीने में। फरवरी के महीने में आखिर क्यों दस्तक दी है गर्मी ने ? क्या इससे गर्मी बहुत ज़्यादा पड़ेगी? और इसका असर क्या होगा आज इसी के बारे में detail में बात करेंगे. मैं मानसी हूँ आपके साथ लेकर FYI, abp Live Podcasts पर और मेरे साथ में हैं Mahesh Palawat ,Vice president Meteorology And climate Change, Skymet Weather Services
























