Sawan Somwar 2023 : श्रावण, अधिक मास, शिवलिंग, भस्म, रुद्राभिषेक और शिव के बारे में जानें अनसुनी बातें | FYI
Episode Description
सावन का पहला सोमवार है आज, कई प्रेमियों ने एक दूसरे को मांगने के लिए व्रत रखा होगा। भोलेनाथ के भक्तों की भक्ति आज थोड़ी और ज़्यादा होगी। यूँ तो हर साल हम सावन में व्रत और पूजा करते हैं , लेकिन उसके पीछे का कारण क्या ? जिनको नहीं पता उनको तो बताएँगे ही , जिन्हें पता है उन्हें वो बातें बताएँगे सावन के बारे में जो उन्हें नहीं पता आज के FYI में सिर्फ ABP LIVE Podcasts पर। मैं मानसी हूँ आपके साथ और मेरे साथ में हैं Neha Rajput, Vedic Astrologer & Numerologist जिनसे जानिए कि इस महीने का नाम श्रावण क्यों? और श्रावण में शिव पूजा क्यों लोकप्रिय है ? सोमवार ही क्यों consider करते हैं ? क्यों करते हैं रुद्राभिषेक ? इससे क्या benefits हैं ? बेलपत्र, धतूरा चढ़ाये जाते हैं महादेव को , क्या इसके पीछे कोई कहानी है कि ये क्यों प्रिय हैं उन्हें ? कहते हैं कि शिवजी की पूजा भस्म के बिना अधूरी है , क्यों चढ़ाते हैं उन्हें भस्म ? शिवलिंग क्या है ?शिवलिंग को लेकर बहुत सी बातें कही जाती हैं कि कुंवारी लड़कियां नहीं पूजा कर सकती, क्या ये myth है ? शिवलिंग से जुड़े और कौन कौन से myth हैं ? अधिक मास क्या है ? कब कब आता है?

























