Retrograde Amnesia : शराब पीने और Stress लेने से जा सकती है आपकी याददाश्त, जानें | FYI
Episode Description
एक किस्सा है US का, हाल फिलहाल हुआ है , मैंने जब पढ़ा तो मुझे आयी याद जब तक है जान के शाहरुख़ खान की। बल्कि अगर आप डेली सोप के फैन हैं तब तो सदियों से आप ये देखते आ रहे होंगे की एक्टर या एक्ट्रेस की एक्सीडेंट के बाद गयी याददाश्त और फिर एक दिन वापिस तब आती है जब वो दूसरी शादी बस करने ही जा रहे हो ! but this is something real ! US में एक आदमी का बाइक एक्सीडेंट हुआ। इतना भयंकर की उनकी आधी याददाश्त चली गयी। मतलब की जब वो होश में आये तीन दिन बाद तब हम सबके लिए तो 2022 था, उनके लिए 1993। उसके बाद का वो सब भूल चुके थे।यहाँ तक की अपनी दो बेटियों को। याद थी उन्हें तो उनकी वाइफ जिसका नाम लिया उन्होंने होश आते ही ! मेडिकल साइंस में इसे कहते हैं Retrograde Amnesia। और क्या है ये ? क्या एक्सीडेंट के केस में ही होता है ? होता कैसे है ये Retrograde Amnesia? क्या फर्क है Alzheimer और Retrograde Amnesia में। जाने इसके बारे में बहुत कुछ और सबकुछ FYI में जहाँ मेरे साथ है जाने माने न्यूरोलॉजिस्ट डॉ सुधीर कुमार , अपोलो हॉस्पिटल्स , हैदराबाद से और मैं मानसी हूँ आपके साथ
























