दुनिया में 39M से ज़्यादा लोग Drugs की गिरफ़्त में, भारत में हर साल ड्रग्स के कारण 22 हजार लोगों की मौत | FYI
Episode Description
विश्व में 28 करोड़ से ज्यादा लोग अवैध ड्रग्स लेने के चंगुल में फंसे हुए हैं। हमारे लिए दुख की बात है कि भारत में भी 1 करोड़ से ज्यादा लोग किसी न किसी रूप में ड्रग्स का सेवन करते हैं। देश में हर साल ड्रग्स के कारण 22 हजार लोगों की मौत हो जाती है। गांजा और भांग का इस्तेमाल करने वाले कुल लोगों में दिल्ली के लोगों की संख्या 3.2 प्रतिशत है। अफीम का इस्तेमाल करने वालों में भी 2.3 प्रतिशत लोग दिल्ली से हैं। आखिर क्यों लगती है ड्रग्स की लत ? आइये आज बात करते हैं कैसे इस ड्रग्स की लत से आज़ाद हो सकते हैं ? मैं मानसी हूँ आपके साथ लेकर FYI, ABP Live Podcasts पर जहाँ मेरे साथ में जुड़ चुकी हैं Dr. Sajeela Maini, Psychiatrist, Sir Ganga Ram Hospital, New Delhi

























