नहीं हो रहा कर्नाटक में हलाल मीट बैन, क्या है Anti Halal Bill जिसपे मचा है बवाल? जानें | FYI
Episode Description
कर्नाटक विधानसभा के शीतकालीन सत्र में एंटी-हलाल बिल पेश हो सकता है, जिसे कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 से जोड़ा जा रहा है.
नमस्कार,मैं मानसी हूँ आपके साथ ABP LIVE Podcasts पर और मेरे साथ सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता , विराज कदम जिनसे आज कुछ दिनों से चल रहे सबसे बड़े confusion को दूर करेंगे कि हलाल मीट बैन हो रहा है या नहीं ?
तमाम जगह यही खबर फैली हुई है की कर्नाटक में हलाल मीट बैन हो जायेगा। लेकिन वास्तव में एंटी हलाल बिल क्या है जो "हलाल सर्टिफिकेशन बैन" की बात करता है ? हलाल सर्टिफिकेशन क्या है ? क्या कहता है कर्नाटक कि संसद में पेश किया एंटी हलाल बिल , क्या होगा इसका असर , FSSAI (फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैण्डर्ड एक्ट 2006 ) का ज़िक्र इसमें क्यों हो रहा है ? इस एक्ट में क्या बदलाव होंगे ?कर्नाटक चीफ मिनिस्टर बोम्मई का दावा है कि ऐसा करने से पांच हज़ार करोड़ रूपए का REVENUE आएगा ! कारोबार किस तरह प्रभावित होगा ? इस एक्ट का फायदा होगा या नुक्सान ? जानेंगे बहुत कुछ और सबकुछ इसके बारे में आज FYI में सिर्फ ABP LIVE Podcasts पर
























