कहीं प्रधानमंत्री ने विवाह किया तो कहीं पेंशन, गुज़ारा भत्ता और बच्चे गोद लेने का अधिकार, जानिए किन देशों ने लीगल किया Same Sex Marriage | FYI
Episode Description
‘When you deny me the right of marriage, you deny me citizenship" ये कहा मुकुल रोहतगी ने। आगे बढ़ने से पहले बता दूँ की मुकुल रोहतगी कौन हैं। रोहतगी भारत के सर्वोच्च न्यायालय में एक वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और इससे पहले भारत के अतिरिक्त सालिसिटर जनरल के रूप में कार्य कर चुके हैं। रोहतगी 2014 से 2017 के दौरान भारत के अटार्नी जनरल रह चुके हैं। जून 2017 में उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से पद से इस्तीफा दे दिया था। ये वही मुकुल रोहतगी हैं जो सेम सेक्स मैरिज को लीगल करने के लिए लड़ रहे हैं। पार्लियामेंट या सुप्रीम कोर्ट आखिर किसे सेम सेक्स मैरिज पे क़ानून बनाना है इसकी लड़ाई के बीच आज सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर सुनवाई शुरू की। साल २०२३ में इंडिया में इस मुद्दे को लीगल करने या न करने पर बहस चल रही है लेकिन ३२ ऐसे देश हैं जहाँ बहुत पहले से सेम सेक्स मैरिज लीगल हैं। और उस लिस्ट के बारे में ही आज हम बात करेंगे FYI में सिर्फ abp Live podcasts पर। हेलो, मैं मानसी हूँ आपके साथ।

























