Booster Dose न लेने वालों को कोरोना का कितना खतरा, जानें | FYI
Episode Description
भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है। आज यानी 12 अप्रैल 2023 को सक्रिय मामलों की संख्या 40,215 के आसपास बनी हुई है। 11 अप्रैल 2023 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 37,093 थी, जबकि 10 अप्रैल को इनकी संख्या 35,199 दर्ज की गई थी। केरल अभी भी सक्रिय मामलों के मामले में सबसे ऊपर है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 7,830 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4,692 लोग कोविड-19 से उबरे हैं, जबकि 11 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है। कहा गया है की अगले २ महीनों में रोज़ाना २०,००० कोरोना केस हमें देखने को मिलेंगे और ऐसे में आपको सबसे पहले क्या करना है जानिए आज FYI में जहाँ मेरे साथ जुड़े हैं Dr. Paramjeet Singh, Cardiologist ,Yashoda Super Speciality Hospitals जिनसे जानेंगे क्या covid vaccine इस वैरिएंट पे असरदार है ? क्या बूस्टर डोज़ न लेने वालों को ज़्यादा खतरा है ?
























