संसद की कार्यवाही पर हर घंटे खर्च होते हैं करोड़ों रूपये. संसद स्थगित होने से क्या नुकसान होता है , जानें | FYI
Episode Description
संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू हुआ, 11 अगस्त तक चलना है. इस दौरान 32 बिल सदन में पेश किए जाने हैं। आज 10वां दिन है। आज लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला अपनी कुर्सी पर नहीं बैठे। वे लोकसभा में विपक्षी सांसदों के लगातार हंगामे से नाराज थे, इसलिए उन्होंने सदन आने से इनकार कर दिया। कहा जा रहा है कि ओम बिड़ला तब तक संसद नहीं आएंगे जब तक विपक्ष हंगामा करना बंद नहीं करता।ये तो बात हुई लोकसभा की, अगर बात करें राज्यसभा की तो राज्यसभा में विपक्षी दलों ने मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग करते हुए 60 नोटिस दिए, जिन्हें सभापति जगदीप धनखड़ ने स्वीकार नहीं किया । इससे नाराज विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया। ये पहली बार नहीं जब संसद कि कार्यवाही स्थगित हुई। ऐसे तमाम किस्से हैं जिन्हें आज जानेंगे। और इसलिए जानेंगे ताकि आप और हम समझ सकें कि कितना नुक्सान होता है देश का जब संसद की कार्यवाही रूकती हैं। मात्र एक दिन के संसद के स्थगित होने से करोड़ों रूपये का नुकसान होता है। आइये इसपर चर्चा करें FYI में सिर्फ ABP LIVE Podcasts पर जहाँ हमारे साथ है Political Expert, Rahul Lal

























