एक्सप्लोरर
कंफर्म! इस दिन एंट्री मारेगा OPPO का नया 5G स्मार्टफोन, मिलेगी 360-डिग्री आर्मर बॉडी, जानें डिटेल्स
OPPO F29 Series: Oppo जल्द ही भारत में अपनी नई Oppo F29 5G सीरीज लॉन्च करने जा रहा है. इस सीरीज में दो मॉडल्स शामिल होंगे जिनमें Oppo F29 5G और Oppo F29 Pro 5G शामिल हैं.
OPPO जल्द ही भारत में अपनी नई Oppo F29 5G सीरीज लॉन्च करने जा रहा है. इस सीरीज में दो मॉडल्स शामिल होंगे जिनमें Oppo F29 5G और Oppo F29 Pro 5G शामिल हैं. हाल ही में इन स्मार्टफोन्स के कई स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हुए थे लेकिन अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च डेट, फीचर्स, कलर ऑप्शंस और उपलब्धता की जानकारी साझा कर दी है.
1/9

Oppo F29 5G सीरीज 20 मार्च को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होगी. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी पुष्टि की है. यह स्मार्टफोन Amazon, Flipkart और Oppo India e-store के जरिए खरीदा जा सकेगा.
2/9

Oppo F29 5G Glacier Blue और Solid Purple जैसे दो रंगों में बाजार में एंट्री मारेगा जबकि Pro वेरिएंट Granite Black और Marble White जैसे दो रंगों में आएगा.
3/9

Oppo ने इस सीरीज को "ड्यूरेबल चैंपियन" बताया है. फोन 360-डिग्री आर्मर बॉडी के साथ आएंगे और इन्हें MIL-STD-810H-2022 मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन मिला है.
4/9

फोन में Sponge Bionic Cushioning, Raised Corner Design Cover, Lens Protection Ring और Aerospace-grade एल्युमीनियम एलॉय इंटरनल फ्रेम दिया गया है जिससे इसकी मजबूती और बढ़ जाती है.
5/9

Oppo F29 5G सीरीज अंडरवॉटर फोटोग्राफी को भी सपोर्ट करेगी. इसके Pro वेरिएंट में 6000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जो 80W के SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.
6/9

पुरानी लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, Oppo F29 Pro 5G की भारत में कीमत 25,000 रुपये से कम हो सकती है. यह स्मार्टफोन 8GB + 128GB और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स में आ सकता है.
7/9

इसमें MediaTek Dimensity 7300 SoC चिपसेट के साथ LPDDR4X RAM और UFS 3.1 स्टोरेज मिलने की उम्मीद है.
8/9

OPPO F29 Series मोबाइल कनेक्टिविटी में एक नया अध्याय जोड़ रही है, जिसमें इंडस्ट्री-फर्स्ट Hunter Antenna Architecture शामिल है, जो 300% तक बेहतर सिग्नल स्ट्रेंथ प्रदान करता है. F29 और F29 Pro स्मार्टफोन सिग्नल पैठ (penetration) और विश्वसनीयता (reliability) में एक नया मानक स्थापित करते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आप सबसे कठिन परिस्थितियों में भी निर्बाध कनेक्टिविटी का आनंद ले सकें—चाहे वह किसी इमारत के अंदर गहराई में हो, लिफ्ट में फंसे हों, या फिर किसी दूरस्थ क्षेत्र में हों.
9/9

इस नई तकनीक का केंद्र F29 Series की Hunter Antenna Architecture है, जिसमें वर्टिकली सेंटरड, हॉरिजॉन्टली सिमेट्रिकल लो-फ्रीक्वेंसी एंटीना लेआउट शामिल है, जो नेटवर्क परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करता है. यह सीरीज़ इंडस्ट्री की सबसे बड़ी एंटीना स्प्रेड के साथ आती है, जिसमें 200mm फुली-रैप्ड एंटीना लेआउट है, जो फोन की 84.5% बॉर्डर को कवर करता है. इस अनूठी डिज़ाइन से सिग्नल अटेन्यूएशन (signal attenuation) को कम किया जाता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि गेमिंग और स्ट्रीमिंग के दौरान, चाहे फोन को वर्टिकली पकड़ा जाए या हॉरिजॉन्टली, कनेक्टिविटी हमेशा स्थिर बनी रहे.
Published at : 12 Mar 2025 06:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
Regional Cinema


























