एक्सप्लोरर
OnePlus 13 के इन 5 फीचर्स के आगे फेल है iPhone 16? खरीदने से पहले जानें अंतर
OnePlus 13 vs iPhone 16: क्या आप वनप्लस 13 और आईफोन 16 के बीच उलझे हुए हैं? ऐसे में जानते हैं कि कौन सा फोन ज्यादा वैल्यू प्रोवाइड करता है OnePlus 13 या iPhone 16. आइए, जानते हैं.
डिस्पले की बात करें तो OnePlus 13 में 6.82 inch की QHD+ डिस्प्ले दी गई है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. वही एप्पल ने iPhone 16 में 6.1 inch का डिस्प्ले दिया है
1/7

OnePlus 13 में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है. जबकि iPhone 16 के अंदर A18 चिपसेट मिलता है. Oneplus 13 में Qualcomm का फ्लैगशिप प्रोसेसर है जो कि Geekbench के 9,494 स्कोर के साथ एप्पस के 8,027 स्कोर से आगे है
2/7

OnePlus 13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. जिसमें 50MP Telephoto कैमरा लेंस है और 50-50MP हाई रेजोल्यूशन और अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है. दूसरी ओर iPhone 16 में डुअल रियर कैमरा सेटअप हैं जिसमें की प्राइमरी कैमरा 48MP अल्ट्रावाइड लेंस हैं और सेकेंडरी कैमरा 12MP का हैं. इसमें जूमिंग के लिए अलग से कोई कैमरा लेंस नहीं दिया गया है.
Published at : 11 Jan 2025 10:37 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
आईपीएल 2026
























