एक्सप्लोरर
इन 5 बड़े अपग्रेड्स के साथ एंट्री मार सकता है iPhone 17 सीरीज़! जानें पूरी जानकारी
Apple iPhone 17 Series: Apple ने हाल ही में अपना सबसे सस्ता फोन iPhone 16e को लॉन्च किया था. हालांकि, इस सीरीज़ की बिक्री अभी भी जारी है लेकिन iPhone 17 सीरीज़ को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं.
Apple ने हाल ही में अपना सबसे सस्ता फोन iPhone 16e को लॉन्च किया था. हालांकि, इस सीरीज़ की बिक्री अभी भी जारी है लेकिन iPhone 17 सीरीज़ को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं. माना जा रहा है कि यह iPhone लाइनअप में अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड होगा. इसमें iPhone 17 Air नाम का नया मॉडल, प्रो लेवल कैमरा और डिज़ाइन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. जानकारी के अनुसार, ये सीरीज 5 बड़े अपग्रेड्स के साथ बाजार में आ सकता है. आइए जानते हैं विस्तार से.
1/9

इस बार Apple एक नया iPhone 17 Air मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रहा है जो अब तक का सबसे पतला iPhone होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी मोटाई 5mm से 6.25mm के बीच हो सकती है. यह MacBook Air और iPad Air की तरह पतले डिज़ाइन में आएगा जिसमें 6.6-इंच की स्क्रीन और सिंगल कैमरा सेटअप के साथ सेंटर-एलाइन्ड हॉरिजॉन्टल कैमरा बंप होगा.
2/9

यह नया मॉडल iPhone 17 सीरीज़ का पांचवा वेरिएंट नहीं होगा बल्कि iPhone Plus मॉडल की जगह लेगा. ऐसा माना जा रहा है कि Apple यह बदलाव इसलिए कर रहा है क्योंकि Plus मॉडल की बिक्री अपेक्षाकृत कम रही है. iPhone 17 Air को पतले और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के साथ पेश किया जाएगा.
Published at : 16 Mar 2025 09:57 AM (IST)
और देखें

























