एक्सप्लोरर
Airtel Prepaid Plans : एयरटेल के प्रीपेड प्लान हुए 20-25 पर्सेंट महंगे, जानिए किस प्लान में आया कितना बदलाव

एयरटेल
1/6

Airtel Prepaid Plans : टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने 22 नवंबर 2021 को अपने प्रीपेड प्लांस की टैरिफ दरें बढ़ा दी हैं. कंपनी ने टैरिफ दरों में 20-25 फीसदी की बढ़ोतरी की है. नया प्लान 26 नवंबर 2021 से लागू हो जाएगा. आइए जानते हैं कि कौन का प्लान कितना महंगा हुआ है.
2/6

28 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान : कंपनी का सबसे सस्ता प्लान 79 रुपये वाला था, जो अब 99 रुपये का हो गया है. इसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती थी. वहीं 149 रुपये वाला प्लान अब 179 रुपये का, 219 वाला प्लान 265 रुपये का, 249 रुपये वाला प्लान 299 रुपये का, 298 रुपये वाला प्लान अब 359 रुपये का हो गया है.
3/6

56 दिन वाला प्लान : नई दरों के हिसाब से कंपनी का 56 दिन की वैलिडिटी वाला 399 रुपये का प्लान अब 479 रुपये का और 449 रुपये वाला प्लान 549 रुपये का हो गया है. इन रीचार्ज प्लान में सुविधाएं पहले की तरह ही मिलती रहेंगी.
4/6

84 दिन वाला प्लान : कंपनी ने 84 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान की दरों में भी बढ़ोतरी की है. अब 379 रुपये वाला प्लान 455 रुपये का, 598 रुपये वाला प्लान अब 719 रुपये का और 698 रुपये वाला प्लान अब 839 रुपये का हो गया है.
5/6

365 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान : 365 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान में 1498 रुपये की जगह अभ 1799 रुपये, 2498 रुपये की जगह अब 2999 रुपये देने होंगे.
6/6

डेटा टॉपअप प्लान : एयरटेल ने डेटा टॉपअप प्लान की दरें भी बढ़ा दी हैं. अब तक 3जीबी डेटा के लिए यूजर 48 रुपये देते थे, लेकिन अब 58 रुपये देने होंगे. वहीं 98 रुपये वाले प्लान जिसमें 12 जीबी डेटा मिलता है, इशके लिए अब 118 रुपये देने होंगे. वहीं 251 रुपये वाले प्लान के लिए अब 301 रुपये चुकाने होंगे. इस प्लान में 50 जीबी डेटा मिलता था.
Published at : 22 Nov 2021 05:13 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement