एक्सप्लोरर
Navaratri 2023: कोटा में शक्ति की भक्ति के साथ डांडिया की धूम, माता के भजनों पर झूमे लोग
Rajasthan News: भारत विकास परिषद कोटा महानगर द्वारा दो दिवसीय डांडिया महोत्सव आयोजन के दौरान कोटा के दाधीच गार्डन में युवाओं की टोली ने जमकर डांडिया खड़काई.
डांडिया खेलती औरतें
1/7

कोटा में (Kota) रविवार को पारम्परिक परिवेश, गुजराती रंग में रंगा महौल, डीजे पर बजते माता रानी के भजन और उस पर डांडिया खड़काती युवाओं की टोली ने नवरात्रि (Navaratri) का मजा दुगुना कर दिया. साथ ही सनातन संस्कृति को मन में संजोए देश प्रेम का संदेश भी दिया.
2/7

यहां जैसे ही केसरिया रंग तने लाग्यो ना गरबा, पंखिड़ा रे उड़ने जाजे पावागढ़ रे, गीत बजे तो माहौल में जोश और मस्ती छा गई. ये पूरा नजारा भारत विकास परिषद कोटा महानगर द्वारा दो दिवसीय डांडिया महोत्सव आयोजन के दौरान कोटा के दाधीच गार्डन में देखने को मिला.
Published at : 16 Oct 2023 12:57 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
























