एक्सप्लोरर
Haryana Lok Sabha Election 2024: दीपेंद्र सिंह हुड्डा के चुनाव प्रचार में एक्टिव हैं पत्नी श्वेता, देखें तस्वीरें
Haryana Lok Sabha Chunav 2024: हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी श्वेता हुड्डा भी चुनाव प्रचार में नजर आ रही है. वे लगातार गांवों में जनसभाएं कर रही हैं.
रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी श्वेता हुड्डा भी पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हैं.
1/7

दीपेंद्र सिंह हुड्डा की 2010 में श्वेता मिर्धा से शादी हुई थी. वे राजस्थान के दिग्गज जाट नेता और 5 बार सांसद रहे नाथूराम मिर्धा की पोती हैं.
2/7

श्वेता हुड्डा रोहतक लोकसभा सीट के गांवों में पति दीपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए वोट की अपील करती नजर आ रही हैं. उन्हें पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल के साथ कई कार्यक्रमों में देखा गया.
3/7

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा की मां आशा हुड्डा के अलावा अब श्वेता हुड्डा भी राजनीतिक प्रचार प्रसार की कमान चुकी है. दीपेंद्र हुड्डा के नामांकन पर्चा भरने के बाद वे लगातार कार्यक्रमों में नजर आ रही हैं.
4/7

श्वेता हुड्डा ने अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. साल 2019 में दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था.
5/7

गोल्ड मेडल जीतने के बाद श्वेता हुड्डा ने कहा था कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. अगर उनका मौका मिले तो वो हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकती हैं.
6/7

स्पोर्ट्स के अलावा श्वेता हुड्डा पानी की समस्या पर भी अध्यन कर चुकी हैं. इसके अलावा राजनीतिक प्रचार में भी मजबूती से अपनी जिम्मेदारी निभाती दिखाई दे रही हैं.
7/7

वहीं रोहतक लोकसभा सीट पर एक गांव में लोगों को संबोधित करते हुए श्वेता हुड्डा ने कहा कि आप अपनी समस्याएं लेकर प्रधानमंत्री के दरवाजे पर नहीं जा सकते. तो 25 मई को आप अपनी सूझबूझ से नेता चुने जो आपकी आवाज उठाएं.
Published at : 23 May 2024 03:03 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
























