एक्सप्लोरर
Maharashtra NCP Crisis: मंच से शरद पवार का अजित पवार को संदेश- 'अगर कोई परेशानी थी तो मुझसे...'
Maharashtra NCP Political Crisis: एनसीपी चीफ शरद पवार ने मुंबई में आज अपने गुट के नेताओं के साथ बैठक की. उन्होंने शिवसेना से किए गठबंधन से लेकर अजित पवार की बगावत तक पर बात की.
(शरद पवार)
1/7

शरद पवार ने बैठक में कहा कि अजित पवार को अगर कोई दिक्कत थी तो उन्हें मुझसे बात करनी चाहिए थी. अगर उनके मन में कुछ था तो उन्हें मुझसे संपर्क करना चाहिए था.
2/7

बीजेपी पर हमलावर अंदाज में शरद पवार ने कहा, "बीजेपी कहती थी कि एनसीपी भ्रष्ट है. फिर आपने एनसीपी के साथ गठबंधन क्यों किया. जो भी उद्धव ठाकरे के साथ हुआ, वह दोहराया जा रहा है.''
3/7

शरद पवार ने कहा, "जिन विधायकों ने निकलने का फैसला किया उन्होंने हमें भरोसे में नहीं लिया, अजित पवार के गुट ने किसी प्रक्रिया का पालन नहीं किया."
4/7

पार्टी के प्रतीक चिह्न पर दावा करते हुए शरद पवार ने कहा, "पार्टी का सिंबल हमारे पास है, यह कहीं नहीं जा रहा है."
5/7

शरद पवार ने कहा, "हमें सत्ता की भूख नहीं है. हम जनता के लिए काम करते रहेंगे."
6/7

कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए शरद पवार ने कहा, ''आज पूरा देश हमें देख रहा है. एनसीपी के लिए यह बैठक ऐतिहासिक है. हमारे रास्ते में मुश्किलें आने के बावजूद हम आगे बढ़ते रहेंगे."
7/7

शरद पवार ने कहा कि संकट तो बहुत हैं. मैंने कईयों के साथ काम किया. मेरा तरीका लोगों से बात करना और कोई निर्णय लेने पर उनकी बात सुनना था. लेकिन आज देश में ऐसा नहीं है.
Published at : 05 Jul 2023 05:01 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
स्पोर्ट्स























