एक्सप्लोरर
संसद परिसर में INDIA गठबंधन के प्रदर्शन में शामिल हुए शरद पवार, कहा- 'अत्याचार के खिलाफ...'
विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) के नेताओं ने मंगलवार को संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. इसमें एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार भी शामिल हुए.
इंडिया गठबंधन में शामिल नेताओं ने जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर से 18 प्रतिशत जीएसटी को वापस लेने की मांग की है.
1/5

शरद पवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''केंद्रीय बजट में स्वास्थ्य एवं बीमा सेवाओं पर GST बढ़ा दिया गया है. ऐसी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आम आदमी को और अधिक बोझ उठाना पड़ेगा.''
2/5

उन्होंने आगे कहा, ''NDA सरकार के इस अत्याचार के खिलाफ इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं और साथियों के साथ संसद भवन के बाहर प्रदर्शन में भाग लिया.''
3/5

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री और नागपुर से सांसद नितिन गडकरी ने भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से जीवन बीमा और चिकित्सा बीमा प्रीमियम पर से 18 प्रतिशत वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को हटाने का अनुरोध किया था.
4/5

वित्त मंत्री को लिखे पत्र में गडकरी ने नागपुर मंडल जीवन बीमा निगम कर्मचारी संघ की चिंताओं को उठाया, जिसने बीमा उद्योग के मुद्दों के संबंध में उन्हें एक ज्ञापन सौंपा था.
5/5

प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी, शरद पवार और शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत बातचीत करते दिखे.
Published at : 06 Aug 2024 02:05 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट

























