एक्सप्लोरर
संजय राउत बोले, '75 साल वाला नियम आडवाणी और जोशी पर लागू हुआ, अब PM मोदी को...'
Sanjay Raut News: शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने तंज कसते हुए कहा कि महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस आरएसएस के प्रवक्ता नहीं हैं. प्रधानमंत्री की बात महाराष्ट्र की बात नहीं है.
संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस के बयान और पीएम मोदी के आरएसएस दौरे को लेकर फिर बयान दिया है. (फाइल फोटो)
1/7

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले कई सालों तक देश का नेतृत्व करेंगे. दरअसल, शिवसेना यूबीटी के सांसद ने यह कह दिया था कि पीएम मोदी का उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से आएगा. उन्होंने यहां तक कहा था कि पीएम मोदी आरएसएस मुख्यालय अपने संन्यास का संदेश देने गए थे. सीएम फडणवीस के बयान पर फिर संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है. (फाइल फोटो)
2/7

संजय राउत ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस आरएसएस के प्रवक्ता नहीं हैं. देवेंद्र फडणवीस नागपुर में रहते हैं, सीएम हैं लेकिन ये जो बात है वो देश की बात है. महाराष्ट्र की बात नहीं है.(फाइल फोटो)
3/7

उन्होंने कहा कि दस साल बाद प्रधानमंत्री जो कभी संघ के प्रचारक रहे हैं, संघ के कार्यालय में काम करते थे, वो वहां जाते हैं. प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार जाते हैं. उनको बुलाया जाता है. उसका कुछ न कुछ महत्व तो होगा न?(फाइल फोटो)
4/7

शिवसेना (यूबीटी) नेता ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद एक नियम बनाया है कि 75 साल पूरे होने के बाद कोई सत्ता में पद पर नहीं रहेगा. (फाइल फोटो)
5/7

उद्धव ठाकरे गुट के नेता ने कहा कि ये प्रधानमंत्री का नियम है. यही नियम लालकृष्ण आडवाणी साहब पर लागू हुआ, मुरली मनोहर जोशी, थावरचंद गहलोत सहित बहुत लोगों पर लागू हुआ.(फाइल फोटो)
6/7

उन्होंने कहा कि अपना ही बनाया हुआ नियम प्रधानमंत्री को खुद फॉलो करना पड़ेगा. इस बारे में संघ मुख्यालय में निश्चित तौर पर बात हुई है.(फाइल फोटो)
7/7

संजय राउत ने कहा, "मैं आपको बताता हूं. अब तक भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुना गया है. जेपी नड्डा जी का कार्यकाल खत्म हुआ है. उस बारे में बात हुई है. RSS के शिखर नेता वहां अपना आदमी लाना चाहते हैं. मोदी जी ने जो नियम बनाया है उन्हें अपने लिए भी फॉलो करना पड़ेगा."(फाइल फोटो)
Published at : 01 Apr 2025 04:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
विश्व
आईपीएल
बॉलीवुड
























