एक्सप्लोरर
'मैं उनमें से नहीं जो...', शरद पवार का अब क्या है 'टारगेट', एनसीपी-SP कार्यकर्ताओं से तैयार रहने को कहा
Sharad Pawar News: शरद पवार ने गुरुवार को एनसीपी-एसपी की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने को कहा.
एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार
1/7

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP-SP) के प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार (27 मार्च) को कहा कि वह चुनावी हार से निराश होने वाले व्यक्ति नहीं हैं. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भविष्य के चुनावों के लिए तैयार रहने का आग्रह किया.
2/7

यहां एनसीपी-एसपी की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए शरद पवार ने संगठन को मजबूत करने और उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया, जहां वह बिहार और केरल जैसे चुनावी राज्यों में बदलाव ला सकते हैं.
3/7

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अर्थव्यवस्था, विशेषकर कृषि क्षेत्र की स्थिति पर चिंता व्यक्त की.
4/7

शरद पवार ने पार्टी नेताओं से लोगों के बीच नए जोश से काम करने और संगठन को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने को कहा.
5/7

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद यह एनसीपी-एसपी की पहली विस्तारित कार्यसमिति बैठक थी.
6/7

वहीं इस बैठक में वरिष्ठ एनसीपी-एसपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने आरोप लगाया कि बीजेपी महाराष्ट्र को सांप्रदायिक राजनीति की प्रयोगशाला में बदल रही है, जो उनके अनुसार बहुत चिंता का विषय है.
7/7

बता दें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी-एसपी का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा, क्योंकि शिवसेना-यूबीटी और कांग्रेस के साथ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के तहत उसने 86 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से उसे सिर्फ 10 सीटें ही मिल पाईं.
Published at : 28 Mar 2025 07:05 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























