एक्सप्लोरर
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन ने दिखाया दम, BJP को झटका, उद्धव ठाकरे ने किया बड़ा दावा
Maharashtra Lok Sabha Chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. 2019 की तुलना में बीजेपी की आधे से भी कम सीटें हो गई हैं. एनडीए 48 में से 17 सीटों पर जीत पाई.
नाना पटोले, उद्धव ठाकरे और शरद पवार
1/7

महाराष्ट्र में 2019 के लोकसभा चुनावों में, भाजपा ने 23 सीटें जीतीं, जबकि उसकी तत्कालीन सहयोगी शिवसेना (अविभाजित) को 18 सीटें मिलीं. तत्कालीन अविभाजित एनसीपी को चार सीटों पर और कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली थी.
2/7

वहीं कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने महाराष्ट्र में बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने 30 सीटों पर कब्जा किया है.
3/7

शिव सेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि गठबंधन के लिए प्रधानमंत्री पद का चेहरा तय करने के लिए इंडिया ब्लॉक बुधवार को बैठक करेगा. ठाकरे ने कहा कि आम आदमी ने जनादेश में अपनी ताकत दिखाई है और विपक्ष को केंद्र में सरकार बनाने का दावा पेश करने की जरूरत है.
4/7

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा कि राज्य में एनडीए का प्रदर्शन विपक्ष के इस प्रचार के कारण है कि बीजेपी चुनाव के बाद संविधान बदल देगी. लेकिन चुनाव में जनता के जनादेश को वैसे ही स्वीकार करना होता है. हम गहन आत्मनिरीक्षण करेंगे और अगले विधानसभा चुनाव में अपनी हार की भरपाई करेंगे.
5/7

नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस उम्मीदवार विकास ठाकरे को 137603 वोटों से हराया.
6/7

मुंबई उत्तर से बीजेपी के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस के भूषण पाटिल को 356996 वोटों से हराया.
7/7

वहीं बीजेपी और शिवसेना के कई दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ा. कैबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को भी हार का सामना करना पड़ा.
Published at : 05 Jun 2024 09:50 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























