एक्सप्लोरर
In Pics: ठाकरे फैमिली के फायरब्रांड चाचा-भतीजा Raj Thackeray-Bal Thackeray, जानिए क्यों हैं दोनों एक जैसे ?
राज ठाकरे-बाल ठाकरे
1/7

Raj Thackeray-Bal Thackeray: बाल ठाकरे (Bal Thackeray) महाराष्ट्र (Maharashtra) के सियासी पन्नों पर लिखा वो नाम हैं जिसकी पहचान सिर्फ देश ही नहीं दुनिया तक में मशहूर है. राजनीतिक गलियारों के किस्सों को तो अमूमन हर कोई कम या ज्यादा जानता ही है लेकिन ठाकरे परिवार में सत्ता के लालच, पुत्रमोह और धोखे की एक ऐसी कहानी भी है जो ज्यादा लोगों को नहीं पता. आज बात बाल ठाकरे और उनके भतीजे राज ठाकरे की. दोनों की शख्सियतों में कई चीजें ऐसी हैं कि फर्क करना मुश्किल है कि आखिर दोनों अलग हैं या फिर एक ही इंसान हैं. बाल ठाकरे से राजनीति का ककहरा सीख उनकी ही दिखाई राह पर उनके ही अंदाज में बढ़ने वाले राज ठाकरे एक वक्त बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहे थे लेकिन सीनियर ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे की एंट्री के बाद सबकुछ बदल गया. आज बात करेंगे महाराष्ट्र इन दो फायरब्रांड नेताओं बाल ठाकरे और राज ठाकरे की.
2/7

बाल ठाकरे-राज ठाकरे में क्या है समानता ? - बाल ठाकरे अपने तीखे बयानों, इलीट लाइफ स्टाइल और मुखर अंदाज के लिए जाने जाते रहे. जीवनभर उन्होंने कोई समझौता नहीं किया और जो कुछ भी किया वो डंके की चोट पर किया. उनके बयानों को भड़काऊ कहा जाता रहा. कई बार मुश्किलों में पड़े लेकिन तेवर और अंदाज नहीं बदला.
Published at : 28 May 2022 12:56 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
इंडिया























