एक्सप्लोरर
In Pics: इंदौर नगर निगम अब AI का इस्तेमाल कर भरेगा ऊंची उड़ान, बच्चों ने किया ये कमाल
Indore News: इंदौर में 'हैक इंदौर' नामक हैकथॉन का आयोजन किया गया था. इसमें बच्चों ने नगर निगम द्वारा दी जा रही सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए AI और अन्य टूल्स का इस्तेमाल करते हुए अपना कमाल दिखाया.
इंदौर हैकथॉन में बच्चों ने किया कमाल.
1/7

मध्य प्रदेश का इंदौर नगर निगम अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है. ऐसा ही कुछ प्रयास इंदौर के पोर्टल को भी बेहतर बनाने के लिए किया गया. इंदौर में बीते दिनों 'हैक इंदौर' नामक हैकथॉन का आयोजन किया गया था. इंदौर नगर निगम द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में पूरे देश से करीब 80 टीमों ने हिस्सेदारी की थी, जिसमें 400 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हुए थे.
2/7

इन सभी ने 48 घंटे लगातार काम करते हुए इंदौर में नगर निगम द्वारा दी जा रही सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य टूल्स का इस्तेमाल करते हुए अपना कमाल दिखाया. इसमें कई प्रोजेक्ट ऐसे बनाए गए जो तारीफ के काबिल थे. जैसे इंदौर में सबसे बड़ी समस्या वॉटर मैनेजमेंट की है. इनमें कहां पर पानी सप्लाई हो रहा है, कहां नहीं हो रहा है, कहां पानी का लीकेज है या पानी से जुड़ी अन्य समस्याओं को लेकर अभी नगर निगम के पास ऐसा कोई सिस्टम नहीं है, जिस पर काम किया जा सके.
Published at : 30 Jul 2024 02:17 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
महाराष्ट्र

























